-->

Translate

In Travel Stories

A Morning at Panchghagh Falls (Trip/ Travel Blog #06)

Welcome Pals,



Panchghagh Falls is 5 kilometers from Khunti and about is 55 kilometers from Ranchi. It is the collective name for a group of five waterfalls formed in a row due to the breaking up of the Banai River. Many tourists visiting Ranchi are attracted here due to its eternal beauty, pristine surroundings, and calm atmosphere. 


 
Unlike Jonha and Hundru Falls, Panchghagh’s water does not fall from great heights. Still, one can almost hear the roar of the water when one arrives near it because all the five branched-out and swirling streams hit the rocks in a very turbulent manner. It’s a treat to watch and hear.
.

In spite of the presence of a large number of high waterfalls in the area, the Panchghagh Falls is a tourist preference for being viewed as the safest of all. The waterfalls from a lesser height, making it safe for tourists to enjoy the rapid flow of water. Most of the people arrive here for a picnic with family and friends.



आप  बस देखिये और मज़े लीजिये  






इस बार हम कम जानकारी देगे बाकी आप लोग कों जाना हो तो गूगल या हमसे संपर्क कर लीजिएगा


हॉस्टल में रहते हुए हम लोगो ने बहुत सारी घूमने वाली जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे।
गर्मी का वक़्त भी था।
तो ऐसे वक़्त में सब वाटरपार्क जाते थे।
जबकि पंचघाघ रांची का प्राकृतिक वाटरपार्क है जैसा कि आपको फोटो देखने में मालूम चल गया होगा।
तो इस बार कुल 8 लोगो का ग्रुप बना
  1. Ravi Shankar Bhai
  2. Laxmi Raj Kishore
  3. Ravi Mahato
  4. Rishi Mathur
  5. Nishant Singh
  6. Sujeet Singh
  7. Dharmakant Lal
  8. Anupam Nag




हां तो इस बार हमे एक ही दिन में 2 जगह घूमना था
सर्वसम्मति से ये निर्णय हुआ कि हम लोग पहले पंचघाग जायेगे उसके  बाद हिरनी फाल्स जायेगे ( पहले पंचघाग और परवाघाघ जाना तय हुआ था। जो की अभी तक बाकी है)
तो हम लोग मंजिल के लिए निकल चुके थे।
हम लोगो ने शॉर्टकट लिया क्यूकी रास्ता छोटू भैया को पता था इसलिए हम लोगो ने मैप का सहारा नहीं लिया
और रास्ते की हरी भरी प्राकृतिक दृश्यों के साथ हम लोग 
पंचघाग पहुंचे 



पार्किंग में बाइक खड़ी की और फाल्स की तरफ बढ़ने लगे
हमेशा की तरह हम नहाने के कपड़े साथ में लिए थे।
जब हम लोग वहां पहुंचे तो वहां का दृश्य मन को लुभाने वाला था।


वहां हौदा ( Tank) बना हुआ था जी हा पहले पानी उस हौदे में आता था उसके बाद वहां से बाहर जाता था
यूं कह लीजिए ये रांची का वाटरपार्क है वो भी नेचुरल वाटरपार्क 



जिसमे बस आपको 10 रुपए लगेंगे वो भी बाइक पार्किंग के।
हौद काफी बड़ा है
जिसमे आराम से 30 से 40 लोग एन्जॉय कर सकते है।
उस समय लड़कियों की संख्या ज्यादा थी
इसलिए हम लोगो ने वहां न जाने का निर्णय लिया
बाकी छोटू भैया हमारे
वो पहाड़ों के बीच में एक गुप्त स्विमिंग पूल जैसे छुपा हुआ था।
जी हां बस हम लोग ही वहां थे।
और कोई नहीं 
सबसे पहले महतो भाई पानी में छलांग मारे उसके बाद छोटू भैया और धीरे धीरे सब कोई
निशांत सिंह  धर्मकंत और लक्ष्मी भाई पानी के बाहर थे।


तकरीबन आधा घंटा से ज्यादा हमने पानी में आनंद लिया।
सबसे ज्यादा मजा छोटू भैया और सुजीत ने लिया।


और भी टाइम हम लोग को पानी में रहना था परन्तु हिरनी फाल्स जाने के लिए समय कम था इसलिए हम लोग वहां से हिरनी फाल्स की और प्रस्थान किए
वहां से 60 किलोमीटर  अभी और जाना था।
चलिए  मिलते है अगले ब्लॉग में 

An evening at Hirni Falls...
 #stayhome #staysafe







                 .......Anupam Nag

Related Articles

4 comments:

  1. Lalwa tumko itne pani me kbhi NH nahane deta dost🤣🤣🤣

    ReplyDelete
  2. 10 rs ka water park sun kr hi anand a gaya... 🤣🤣 Kb nasib mein hoga ye waterpark hmlog ko... 🤔



    ReplyDelete
  3. Amit bhaiya ko utarege pani me ...jimmedari meri

    ReplyDelete
  4. jb jana hoga to sampark kijiyega

    ReplyDelete

If you have something to say, Please let me know.
Write your name in last if you are not signed in.